अय्यर, पित्रोदा और राउत ‘जोकर’ हैं, कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता: पूर्व मुख्यमंत्री चौहान

अय्यर, पित्रोदा और राउत ‘जोकर’ हैं, कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता: पूर्व मुख्यमंत्री चौहान

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 06:07 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 06:07 PM IST

भोपाल, 10 मई (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा और शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ‘जोकर’ हैं, जिन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता।

चौहान ने कहा कि वे (चुनावों में) हार के डर से हास्यास्पद बयान देते रहते हैं और लोग इन टिप्पणियों को मनोरंजन मानते हैं।

चौहान ने तीन नेताओं द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए यहां समाचार एजेंसियों से कहा, ‘वे अपना होश खो चुके हैं और निचले स्तर पर गिरकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। वे हंसी के पात्र बन गए हैं, राजनीति के जोकर बन गए हैं। कोई भी अय्यर, पित्रोदा और राउत को गंभीरता से नहीं लेता है।’

उन्होंने कहा, ‘हार के डर से वे बेतुके बयान दे रहे हैं। लोग इसे केवल मनोरंजन के तौर पर देखते हैं।’

चौहान ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता बौद्धिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं और अय्यर को ध्यान देना चाहिए कि यह पहले की कमजोर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)सरकार नहीं है, बल्कि 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार है।

मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि वह विकास के पक्ष में है और किसी को परेशान नहीं करेगा, लेकिन देश के लिए परेशानी पैदा करने वाले किसी को भी नहीं बख्शेगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए चौहान ने कहा कि वह कभी ट्रक पर चढ़ जाते हैं कभी फसल काटते हैं, लोगों को पता है कि कौन नाटक कर रहा है।

चौहान ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विश्व गुरु’ बनेगा और लोग प्रगति करेंगे। कांग्रेस को अगले पांच साल तक नाटक करना होगा, लेकिन उसके पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त संख्या में सदस्य नहीं होंगे।’

भाषा दिमो संतोष

संतोष

संतोष