यूनियन बर्लिन के आखिरी मैच में दो हजार दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

यूनियन बर्लिन के आखिरी मैच में दो हजार दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 05:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बर्लिन, 18 मई ( एपी ) यूनियन बर्लिन ने शनिवार को लेइपजिग के खिलाफ बुंडेस्लिगा फुटबॉल सत्र के अपने आखिरी मैच में 2000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी है ।

यूनियन ने कहा कि बर्लिन सीनेट ने कोरोना महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के बावजूद सीमित संख्या में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है ।

टीके लगवा चुके दर्शकों के अलावा बाकी को कोरोना वायरस की त्वरित जांच करानी होगी ।

एपी मोना

मोना