नईदिल्ली। आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित करने के बाद अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि अब बीसीसीआई सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करेगा, जिसके कारण एशिया कप और टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम नए सिरे से निर्धारित करना पड़ सकता है। इसी बीच कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के सीईओ पीट रसेल ने कहा है कि CPL टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी और bcci आईपीएल के लिए अपनी अलग विंडो तलाश लेगा।
ये भी पढ़ें:‘शीला की जवानी’ पर थिरके ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज, बेटी है इंडियन ड्रेस…
बता दें कि सीपीएल 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच होगी, वहीं पीट रसेल ने कहा ,‘हम बीसीसीआई से टकराव नहीं चाहते, मुझे पता है कि बीसीसीआई शक्तिशाली है, लेकिन दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी गौर करेगा।’ उन्होंने कहा ,‘मुझे लगता है कि आईपीएल सारे कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपने टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहेगा, ऐसे में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि उनके अधिकांश स्टार हमारे साथ खेलेंगे, मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करना चाहेंगे, वे अपनी विंडो तलाश सकते हैं।’
ये भी पढ़ें: पहलवान बबीता फोगाट ने वीडियो जारी कर दोहराई अपनी बात, तबलीगी जमात न…
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज समेत सीपीएल के मेजबान छह देशों में मौतों के आंकड़े दोहरे अंक तक भी नहीं है, और न ही वहां कोरोना वायरस का इतना प्रकोप है, ऐसे में रसेल ने कह कि यह अच्छा रहा कि यहां लॉकडाउन जल्दी शुरू हो गया, यही वजह है कि यहां ब्रिटेन जैसे हालात नहीं है, बावजूद इसके हम पूरी तरह से सुरक्षित होने के बाद ही सीपीएल खेलेंगे।
ये भी पढ़ें : IPL की मेजबानी के लिए इस देश ने दिया ऑफर, कहा- कोरोना संक्रमण का भी…
OUR KNIGHTS!!! #CPL20 #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder #KnightRiders pic.twitter.com/o6NfkwQgxr
— CPL T20 (@CPL) April 15, 2020