जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में युवाओं को मौका दें : हफीज

जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में युवाओं को मौका दें : हफीज

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 06:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

कराची, 17 सितंबर ( भाषा ) पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का मानना है कि पीसीबी को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाना चाहिये ।

पाकिस्तानी टीम 20 अक्टूबर से जिम्बाब्वे का दौरा करेगी । इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे ।

हफीज ने एक टीवी चैनल से कहा ,‘‘ मैं श्रृंखला से आराम लेना चाहता हूं । मुझे लगता है कि यह युवाओं को मौका देने का सर्वश्रेष्ठ समय है ।’’

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हैदर अली को परिपक्व बनने में अभी समय लगेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हैदर बेहद प्रतिभाशाली है और उनमें जबर्दस्त आत्मविश्वास है । उन्हें शीर्ष स्तर पर पहुंचने में अभी समय लगेगा और उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना होगा ।’’

भाषा मोना

मोना