Hardik Pandaya- Mahieka Sharma, image source: Instagram
Hardik Pandaya- Mahieka Sharma: हार्दिक पांड्या को लग रहा है फिर से प्यार मिल गया है। नताशा स्टेनकोविक संग तलाक के बाद वे बीती रात अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं।
बता दें कि पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हो गया था। इसके बाद क्रिकेटर का नाम ब्रिटिश सिंगर-म़ॉडल जैस्मिन वालिया से जुड़ा, लेकिन कुछ ही महीनों में इनके रास्ते भिन्न भिन्न दिखाई दिए। इसके बाद हार्दिक पांड्या के मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा संग रिलेशनशिप में होने के रूमर्स फैल गए, वहीं अब लग रहा है कि ये रूमर्स नहीं बल्कि सच हैं।
दरअसल बीती रात बीती रात एयरपोर्ट पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या धांसू एंट्री लेते हुए नजर आए। क्रिकेटर को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वहीं एयरपोर्ट पर हार्दिक अपनी एक्ट्रेस-मॉडल रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए नजर आए।
माहिका शर्मा ने ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक फुल स्लीव्स टीशर्ट के साथ ब्लैक जैकेट पेयर की थी। एक्ट्रेस-मॉडल ने ब्लैक चश्मा भी लगाया हुआ था और पिंक कलर के बैग के साथ अपना एयरपोर्ट लुक कंप्लीट किया था। इस दौरान नो मेकअप लुक में भी माहिका स्टाइलिश लग रही थीं।
वहीं हार्दिक पांड्या इस दौरान ब्लैक ट्राउजर के साथ ब्लू एंड ब्लैक टीशर्ट और जैकेट में डैशिंग लग रहे थे। एयरपोर्ट पर हार्दिक खुल्लम खुल्ला अपनी रूमर्स गर्लफ्रेंड का हाथ थामे दिखे। दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। इन तस्वीरों को देख नेटिजंस कह रहे हैं कि क्रिकेटर ने माहिका संग अपने अफेयर के रूमर्स को अब कंफर्म कर दिया है। वहीं हार्दिक अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग कहां गए हैं इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।