T20 World Cup 2026 Schedule/Image Credit : IBC24
T20 World Cup 2026 Schedule: नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च कप फ़ाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत-श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। दरअसल, पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए 2 वेन्यू इसलिए रखी गई है ताकि अगर पाकिस्तान इस स्टेज तक पहुंचता है, तो वो उस हिसाब से श्रीलंका में अपने मैच खेलेगा।
वर्ल्ड का कप के शेड्यूल का ऐलान ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) चेयरमैन जय शाह और पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मौजूदगी में हुआ।
टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी को हो रहा है। 7 फरवरी को कुल 3 मैच होने हैं। पहला मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड, दूसरा बांग्लादेश और तीसरा भारत और अमेरिका के बीच होना है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल कोलकाता/कोलंबो में 4 मार्च को होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को मुंबई में होगा। फाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में होगा। टूर्नामेंट में कुल 40 ग्रुप मैच और कुल मिलाकर 55 मैच होंगे।
इस वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच 15 फरवरी को पहली भिड़ंत होगी। वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी 20 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5-5 टीमें हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-