T20 World Cup 2026 Schedule: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें किस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

T20 World Cup 2026 Schedule: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 07:18 AM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 07:23 AM IST

T20 World Cup 2026 Schedule/Image Credit : IBC24

HIGHLIGHTS
  • ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।
  • टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को मुकाबला होगा।

T20 World Cup 2026 Schedule: नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च कप फ़ाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत-श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। दरअसल, पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए 2 वेन्यू इसल‍िए रखी गई है ताकि अगर पाकिस्तान इस स्टेज तक पहुंचता है, तो वो उस ह‍िसाब से श्रीलंका में अपने मैच खेलेगा।

ICC के चेयरमैन जय शाह रहे मौजूद

वर्ल्ड का कप के शेड्यूल का ऐलान ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) चेयरमैन जय शाह और पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, मह‍िला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मौजूदगी में हुआ।

55 टीमें लेगी टूर्नामेंट में हिस्सा

टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी को हो रहा है। 7 फरवरी को कुल 3 मैच होने हैं। पहला मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड, दूसरा बांग्लादेश और तीसरा भारत और अमेरिका के बीच होना है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल कोलकाता/कोलंबो में 4 मार्च को होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को मुंबई में होगा। फाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में होगा। टूर्नामेंट में कुल 40 ग्रुप मैच और कुल मिलाकर 55 मैच होंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी भिड़ंत

इस वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच 15 फरवरी को पहली भिड़ंत होगी। वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी 20 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5-5 टीमें हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-

ICC T20 World Cup 2026 कब और कहां शुरू होगा?

इसका आयोजन 7 फरवरी 2026 से भारत एवं श्रीलंका में संयुक्त रूप से होगा।

ICC T20 World Cup 2026 में भारत और पाकिस्तान कब खेलेंगे?

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 15 फरवरी 2026 को होगी। 

ICC T20 World Cup 2026 में कितनी टीमें होंगी और मैचों की संख्या क्या है?

20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और कुल मिलाकर 55 मुकाबले खेले जाएंगे। 

ICC T20 World Cup 2026 के फाइनल का स्थल कौन-सा है?

फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रखा गया है, यदि पाकिस्तान फाइनल तक आता है तो फाइनल कोलंबो में होगा। 

ICC T20 World Cup 2026 में सेमीफाइनल कहां होंगे?

सेमीफाइनल कोलकाता और मुंबई में आयोजित होंगे।