Ind vs Aus WC Semifinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

India vs Australia Womens World Cup 2025: इस बड़े ही रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 10:43 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 11:58 PM IST

Image source: BCCI Women X

HIGHLIGHTS
  • भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य
  • वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच
  • भारतीय टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया

India vs Australia Womens World Cup 2025 Score: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस बड़े ही रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

इस बड़े मैच में जेमिमा ने नाबाद 127 रनों की शतकीय पारी खेली। इस मैच में हरमनप्रीत ने भी 89 रन बनाकर बड़ी पारी खेली। अब 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भारत की भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार हारी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत मुकाबला 9 गेंद शेष रहते अपने नाम किया। भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल रन चेज भी हासिल किया है। भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 341 रन बनाए।

तीसरे विकेट के लिए 156 गेंद में 167 रन की साझेदारी

339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 60 रन बनाए। शेफाली 10 और मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंद में 89 रन बनाए। हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 156 गेंद में 167 रन की साझेदारी हुई। दीप्ति शर्मा 17 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा 16 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। जेमिमा रोड्रिग्स 134 गेंद में 127 रन बनाकर नाबाद लौटीं। अमनजोत ने 15 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन फोएबे लिचफील्ड ने 119, एलिस पैरी ने 77 और एश्ली गार्डनर ने 63 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने इस मैच में खूब खराब फील्डिंग की। इस सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दी बधाई

इस मैच के एक वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि है कि ”हमारी महिला खिलाड़ियों ने फ़ाइनल में पहुँचकर क्या ही शानदार प्रदर्शन किया है, घरेलू धरती पर इतिहास रचने के एक कदम और क़रीब। आज हमारी लड़कियों ने जो हौसला, हिम्मत और दृढ़ संकल्प दिखाया है, उस पर हर भारतीय को गर्व है। उनकी सच्ची भावनाएँ उस पल की झलक हैं जो पूरा देश महसूस कर रहा है – गर्व, खुशी और अटूट विश्वास। एक आखिरी पड़ाव बाकी है। इतिहास रचने की दहलीज़ पर खड़ी हमारी महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ।”

इन्हे भी पढ़ें: