Team India's playing XI
नई दिल्लीः एशिया कप 2022 के सुपर फोर का पहला मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले माहौल बहुत टाइट है और होगा भी क्योंकि भारत पाकिस्तान का मुकाबला होता ही है जोशभरा। दोनों देशों के बीच हुए पिछले मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन इस मैच में रविंद्र जडेजा और पाकिस्तान के शाहनवाज दहानी ने जोरदार प्रदर्शन किया था। लेकिन आज दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पिछले मैच के आंकड़ों को देखते हुए इस मैच में भी उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 25 रन देकर तीन विकेट लिया था। इसके अलावा उन्होंने नाबाद 33 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। वहीं, पाकिस्तान के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पर नजर डालें तो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 57 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
वहीं, सूर्यकुमार यादव भी खतरनाक फॉर्म में हैं। वह इस साल टी20 क्रिकेट में एक शतक और तीन अर्धशतक के सहारे 514 रन ठोक चुके है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 9 बार भिड़ंत हुई जिसमें 6 बार बाजी भारत के हाथ में लगी है।
Read More: ‘अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 50 सीटों पर समेटने का नीतीश का दावा हास्यास्पद’
Read More: फर्नीचर क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना लाने पर विचार कर रही सरकार
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और आर अश्विन
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और हसन अली/मोहम्मद हसनैन