भारत-हॉन्गकॉन्ग मैच के दौरान स्टेडियम में रोमांस, दिग्गज खिलाड़ी ने दर्शक दीर्घा में गर्लफ्रेंड के साथ किया ये काम

भारत-हॉन्गकॉन्ग मैच के दौरान स्टेडियम में रोमांस! india-hong kong Highlights: Kinchit Shah Propose Girlfriend in Stadium

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्लीः india-hong kong Highlights एशिया कप में कल भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच खेला गया। हालांकि मैच एकतरफा जैसा ही रहा, मैच को भारत ने 40 रन से जीत लिया और सुपर फोर में प्रवेश कर लिया है। वहीं, मैच के बाद एक अनोखा नजारा देखने को मिला। इस पूरी घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।    >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: Rakhi Sawant : राखी से नहीं एक्स-गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं आदिल! लाइव सेशन में लोगों पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा

india-hong kong Highlights दरअसल हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाज किंचित शाह ने भारत के खिलाफ मिली हार के बाद स्टेडियम में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। किंचित उनके पास पहुंचे और घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। इस दृश्य को देखकर पूरी हॉन्गकॉन्ग टीम उत्साह से तालियां बजा रही थी। इस सीन को बिग स्क्रीन के जरिए कमेंटेटर गौतम गंभीर, संजय बांगड़ और शो होस्ट जतिन सप्रू भी देख रहे थे। हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया।

Read More: युवक ने अपनी अय्याशी के लिए रची खुद के अपहरण की कहानी, पुलिस और मीडिया को किया गुमराह, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बता दें कि चौथे नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए किंचित ने 28 गेंद में 30 रन बनाए। मैच खत्म होने के बाद वह सीधे स्टैंड्स की ओर चले गए, जहां उनकी गर्लफ्रेंड बैठकर मैच देख रहीं थीं।

Read More: Sarkari Naukri: यहां 10 हजार 709 पदों पर निकली भर्ती, महिला उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका, आज करें अप्लाई

भारत ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में हांगकांग को 40 रन से हराकर ग्रुप ए से सुपर चार में प्रवेश किया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है। भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम ने पूरे ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 152 रन बनाए।

Read More: ‘हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है’ महिला के इस बयान ने मचाई सनसनी, पति ने सुनसान जगह में रोकी थी गाड़ी

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक