बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में भारत ने बनाए आठ विकेट पर 143 रन

बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में भारत ने बनाए आठ विकेट पर 143 रन

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 09:47 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 09:47 PM IST

लंदन, 19 जुलाई (भाषा) भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 29 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन बनाए।

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 51 गेंद में 42 रन की पारी खेली जबकि दीप्ति शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहीं।

इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने छह ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके।

लगातार बारिश के कारण मैच शुरू होने में विलंब हुआ और इसे 29-29 ओवर का कर दिया गया।

भारत तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाए है।

भाषा नमिता

नमिता