PBKS vs DC: दिल्ली ने जीत के साथ ली आईपीएल से विदाई, आखिरी मैच में पंजाब को इतने विकेट से दी मात, यहां जानें मैच का आंखों देखा हाल

दिल्ली ने जीत के साथ ली आईपीएल से विदाई, आखिरी मैच में पंजाब को इतने विकेट से दी मात, PBKS vs DC: Rizvi and Nair lead Delhi Capitals to victory over Punjab in last match

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 12:17 AM IST

जयपुरः PBKS vs DC:  युवा समीर रिजवी के पहले अर्धशतक और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करूण नायर की उम्दा पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर शनिवार को आईपीएल के इस सत्र से जीत के साथ विदा ली । जीत के लिये 207 रन के कठिन लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने 19 . 3 ओवर में जीत हासिल कर ली । 21 वर्ष के रिजवी 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे । वहीं इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए नायर ने 27 गेंद में 44 रन का योगदान दिया जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे । पंजाब ने मार्कस स्टोइनिस और कप्तान श्रेयस अय्यर की आतिशी पारियों के दम पर आठ विकेट पर 206 रन बनाये थे।

PBKS vs DC:  मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली के लिये लक्ष्य कठिन लग रहा था लेकिन इंपैक्ट खिलाड़ी केएल राहुल (21 गेंद में 35 रन ) और कार्यवाहक कप्तान फाफ डु प्लेसी (15 गेंद में 23 रन ) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी और छह ओवर के भीतर 55 रन जोड़े । राहुल ने अजमतुल्लाह उमरजई को चौका और हरप्रीत बरार को छक्का लगाया लेकिन मार्को यानसेन की आफ कटर पर शशांक सिंह को कैच दे बैठे । वहीं आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे नायर ने यानसेन को छक्का लगाकर पारी का आगाज किया । डु प्लेसी अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और प्रियांश आर्य को कैच देकर लौटे । नायर ने लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को 11वें ओवर में लगातार चार चौके लगाये । नायर को बरार ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा तो दिल्ली की जीत मुश्किल नजर आने लगी । इसके बाद हालांकि रिजवी ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया ।

Read More : PBKS vs DC: दिल्ली ने जीत के साथ ली आईपीएल से विदाई, आखिरी मैच में पंजाब को इतने विकेट से दी मात, यहां जानें मैच का आंखों देखा हाल 

इससे पहले स्टोइनिस के 16 गेंद में नाबाद 44 रन और अय्यर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 206 रन बनाये । अय्यर ने 34 गेंद में 53 रन बनाये जबकि स्टोइनिस ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में चार छक्के और तीन चौके जड़कर पंजाब को 200 रन के पार पहुंचाया । टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली दिल्ली को पहली सफलता जल्दी ही मिली जब प्रियांश (छह) ने मुस्तफिजुर रहमान की शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा दिया । गेंद हवा में ऊपर उछली थी और स्टब्स ने कुछ कदम पीछे की ओर दौड़ते हुए यह कैच लपका । जोश इंगलिस ने मुकेश कुमार को दो चौके लगाकर शुरूआत की जबकि प्रभसिमरन सिंह ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया । इंग्लिस ने इसके बाद बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में छक्का लगाया ।

Read More : Most famous foods around the world: ये है दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यंजन.. जानें भारत का कौन सा डिश है शामिल इस लिस्ट में

प्रभसिमरन ने मोहित शर्मा को दो चौके लगाये । पावरप्ले के आखिरी ओवर में विपराज निगम को इंगलिस ने एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन फिर गुगली पर चकमा खा गए और स्टब्स ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश करके उन्हें पवेलियन भेजा । इसके बाद पंजाब के कप्तान अय्यर क्रीज पर आये और चौके के साथ खाता खोला । इस बीच प्रभसिमरन ने कुलदीप यादव की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और फिर निगम को भी नहीं बख्शा । निगम ने हालांकि उनकी पारी का नौवे ओवर में अंत किया । इसके बावजूद अय्यर विचलित नहीं हुए और कुलदीप को स्लॉग स्वीप पर डीप मिडविकेट में छक्का लगाया । निगम ने दसवां ओवर किफायती डाला । पंजाब ने दस ओवर में तीन विकेट पर 97 रन बनाये थे । शशांक को मुस्तफिजुर ने स्टब्स के हाथों लपकवाया । मुकेश ने हालांकि अगले ओवर में दो छक्के, दो चौके और तीन अतिरिक्त समेत 25 रन दे डाले । अय्यर को कुलदीप ने मोहित के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा । मोहित ने इससे पहले स्टोइनिस का कैच छोड़ा था जिन्होंने उनके ओवर में 22 रन निकाले ।