नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) प्रणील शर्मा ने आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस टूर जे100 टूर्नामेंट में एकल और युगल स्पर्धाओं में दो खिताब जीतकर यादगार प्रदर्शन किया जिससे राउंडग्लास टेनिस अकादमी ने शनिवार को यहां डीएलटीए स्टेडियम में जीत हासिल की।
पांचवें वरीय प्रणील ने लड़कों के एकल फाइनल में अकादमी के साथी खिलाड़ी और तीसरे वरीय आश्रव्य मेहरा को 6-3, 1-6, 7-6 (8-6) से हराया।
इसके बाद उन्होंने आदित्य मोर के साथ जोड़ी बनाकर तविश पाहवा और समर्थ सहिता की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर युगल खिताब हासिल किया।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर