IPL 2022 : जीत के बाद भी खुश नहीं राहुल, बल्लेबाजों को दी नसीहत! कही ये बात

राहुल ने गेंदबाजों की प्रशंसा की, लेकिन कहा पावरप्ले में सुधार जरूरी, Rahul praises bowlers, but says powerplay improvements are necessary

  •  
  • Publish Date - April 8, 2022 / 12:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नवी मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को यहां छह विकेट से जीत में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रयास की प्रशंसा की लेकिन साथ ही कहा कि टीम को पावरप्ले में रन प्रवाह रोकने पर काम करना होगा।

यह भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र और एंप्लॉय कोड पर नियुक्ति के मामले में 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 2016 से चल रही थी जांच

दिल्ली ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करके उसे तीन विकेट पर 149 रन ही बनाने दिये। लखनऊ ने चार विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें:  जेल से बाहर आते ही फिर सुर्खियों में आए कालिचरण महाराज, एयरपोर्ट पर तलवार लहराने पर ​गरमाई सियासत

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन पावरप्ले में (रनों पर अंकुश लगाने के लिये) काम करना होगा। हमने जज्बा दिखाया। पावरप्ले के बाद गेंदबाजों ने बात की और उन्होंने सही लाइन व लेंथ का पता किया और उस पर अच्छी तरह से अमल किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि हमें कितना लक्ष्य हासिल करना है। ओस का प्रभाव सभी टीम के दिमाग में बैठा हुआ है और इसलिए टॉस जीतकर सभी टीम पहले क्षेत्ररक्षण कर रही हैं।’’

यह भी पढ़ें:  सीएम शिवराज ने की मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत योजना की शुरुआत, 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि ओस के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल था लेकिन उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाये थे।

पंत ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर जब इस तरह की ओस पड़ती है तो आप शिकायत नहीं कर सकते। लेकिन बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने 10-15 रन कम बनाये। हम आखिरी गेंद तक अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहते थे।’’

यह भी पढ़ें:  रायगढ़ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल, शुगर के साथ-साथ सामान्य सर्दी बुखार की दवाओं की किल्लत

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पावरप्ले में अच्छे रन बनाये लेकिन बीच के ओवरों में समीकरण बदल गये। स्पिनरों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गये।’’ क्विंटन डिकॉक को उनकी 80 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें:  बिलासपुर नगर निगम के मेयर ने पेश किया 9 अरब 46 लाख 6 हजार का भारी भरकम बजट, विपक्ष ने बताया बोगस