Rinku Singh Priya Saroj Engagement | Image Source | IBC24
Rinku Singh Priya Saroj Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई बीते 8 जून को लखनऊ में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई। इस खास मौके पर राजनीति और खेल जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं लेकिन सारी निगाहें इस नए कपल पर ही टिकी रहीं। जहां प्रिया सरोज लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं वहीं रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह भी अपने स्टाइलिश देसी अंदाज से लोगों का दिल जीतती नजर आईं।
Rinku Singh Priya Saroj Engagement: रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह हमेशा अपनी सादगी और ग्रेस के लिए जानी जाती हैं लेकिन भाई की सगाई पर उन्होंने कुछ हटकर किया। उन्होंने इस खास दिन के लिए एक खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न स्टाइल का लहंगा चुना, जिसमें उनका लुक एकदम टिप-टॉप रहा। हल्के नीले और गुलाबी रंग के इस लहंगे में उनका नूर साफ झलक रहा था।
Rinku Singh Priya Saroj Engagement: नेहा के लहंगे का फैब्रिक सिल्वर शाइनी इफेक्ट के साथ तैयार किया गया था, जिसमें हल्का-हल्का चमकता हुआ लुक देखने को मिला। इसके ऊपर सिल्वर थ्रेड वर्क में बेल और फ्लोरल बूटी डिज़ाइन इसे और भी खूबसूरत बना रहा था। वहीं, इस लहंगे का गुलाबी बॉर्डर उसकी सुंदरता को और बढ़ा रहा था, जो पूरे लुक में एक अलग ही निखार ला रहा था।
Rinku Singh Priya Saroj Engagement: नेहा सिंह ने इस लहंगे को बेहद सिंपल लेकिन एलिगेंट तरीके से स्टाइल किया। उन्होंने न तो ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनी और न ही कोई ओवरड्रामैटिक एक्सेसरीज का सहारा लिया। फिर भी स्टेज पर जब उन्होंने हाथों में रिंग्स लेकर भाई की सगाई में हिस्सा लिया, तो वो हर किसी की नजर में छा गईं। जहां सगाई की तस्वीरों में रिंकू और प्रिया का प्यार भरा अंदाज दिल जीत रहा है, वहीं नेहा सिंह का ट्रेडिशनल लुक भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी सादगी और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे।