विजय हजारे ट्राफी में महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे रूतुराज

विजय हजारे ट्राफी में महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे रूतुराज

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 09:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

पुणे, 13 फरवरी (भाषा) युवा सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ आगामी विजय हजारे ट्राफी में 20 सदस्यीय महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करेंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

राज्य क्रिकेट संघ ने अपने ट्विटर हैंडल पर 20 फरवरी से शुरू होने वाली राष्ट्रीय वनडे चैम्पियनशिप के लिये अपनी टीम की घोषणा की।

पिछले साल की इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलते हुए 24 वर्षीय रूतुराज ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

उनके अलावा बल्लेबाजी विभाग में अनुभवी केदार जाधव, राहुल त्रिपाठी, अंकित बावने, नौशाद शेख शामिल हैं जबकि निखिल नायक और विशांत मोरे के रूप में दो विकेटकीपर को रखा गया है।

गेंदबाजी विभाग में स्पिनर सत्यजीत बच्चाव, जगदीश जोपे, तेज गेंदबाज अशय पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को शामिल किया गया है।

महाराष्ट्र को टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी में दिल्ली, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पांडिचेरी के साथ रखा गया है। टीम अपने सभी मैच जयपुर में खेलेगी।

भाषा नमिता मोना

मोना