नागालैंड, मणिपुर, चंडीगढ़ और झारखंड के स्कूल सुब्रतो कप लडकों के अंडर-14 वर्ग के सेमीफाइनल में

नागालैंड, मणिपुर, चंडीगढ़ और झारखंड के स्कूल सुब्रतो कप लडकों के अंडर-14 वर्ग के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - September 11, 2022 / 08:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) नागालैंड, मणिपुर, चंडीगढ़ और झारखंड के स्कूलों ने रविवार को यहां लड़कों की अंडर-14 सुब्रतो कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

सुब्रतो पार्क फुटबॉल ग्राउंड (एसपीएफजी) में दिन के पहले मुकाबले में ग्रीनवुड स्कूल, दीमापुर, नागालैंड ने यिलासीली के गोल की हैट्रिक के दम पर शुरुआती क्वार्टर फाइनल में असम के मिंगमांग नलबाड़ी हाई स्कूल को 7-0 से शिकस्त दी।

सेमीफाइनल में इस टीम के सामने इम्फाल (मणिपुर) के हिरोक हाई स्कूल की चुनौती होगी। हिरोक हाई स्कूल ने एक अन्य एकतरफा मुकाबले में केरल के एनएनएमएचएसएस स्कूल को 6-0 से शिकस्त दी।

अंबेडकर स्टेडियम में खेले गये मैच में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल ने चाउंगफियांगा मिडिल स्कूल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया जहां उसे झारखंड के चैनपुर के बारवे हाई स्कूल से भिड़ना होगा। झारखंड के इस स्कूल ने चौथे क्वार्टर फाइनल में मेघालय के मिह्मिंटु आरसी ईव सेकेंडरी स्कूल को इसी अंतर से मात दी।

सेमीफाइनल के दोनों मैच मंगलवार को खेले जायेंगे।

भाषा आनन्द मोना

मोना