शुभंकर का बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप में कट पाने के लिए संघर्ष जारी

शुभंकर का बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप में कट पाने के लिए संघर्ष जारी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2023 / 04:37 PM IST,
    Updated On - September 16, 2023 / 04:37 PM IST

वेंटवर्थ (ब्रिटेन) , 16 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में 17 होल के खेल के बाद तीन अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 61 वें स्थान पर हैं और कट में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन के खेल को रोके जाने तक शुभंकर के एक होल खेल बचा था। उन्होंने पहले दौर में एक ओवर 73 का स्कोर किया था।

वह पिछले साल इस प्रतियोगिता में 29 वें पायदान पर रहे थे।

भाषा आनन्द पंत

पंत