IND vs SA. 1st Test/Image Credit: @FirstpostSports X Handle
IND vs SA. 1st Test: कोलकाता: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा था। मैच के तीसरे दिन ही भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 30 रन से हरा कर पहला टेस्ट मैच जीत लिया।
IND vs SA. 1st Test: साउथ अफ्रीका ने 15 सालों के बाद टीम इंडिया को भारत में कोई टेस्ट मैच हराया है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। पिछले 6 घरेलू टेस्ट मैच में टीम इंडिया 4 मैच हार गई है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य दिया था और भारत 93 रन पर ऑलआउट हो गया।
IND vs SA. 1st Test: भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 31 रन की पारी खेली, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने 4 विकेट तो वहीं, केशव महाराज और मार्को जानसेन ने दो विकेट चटकाए। मार्क्रम एक विकेट लेने में सफल रहे। बता दें कि तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 पर आउट हो गई। भारत को साउथ अफ्रीका ने 124 रनों का टारगेट दिया था। साउथ अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली, भारत की ओऱ से सबसे ज्यादा विकेट जडेजा ने चटकाए। जडेजा ने दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए, सिराज और कुलदीप 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। बुमराह और अक्षऱ पटेल एक विकेट हासिल कर पाए।
साउथ अफ्रीका की बात करें तो उन्होंने 15 साल के बाद भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2010 में नागपुर में जीता था। उस मैच को साउथ अफ्रीका ने एक पारी और 6 रन से अपने नाम की थी। उस वक्त एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे। वहीं इस बार शुभमन गिल की कप्तानी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर हार का सामना करना पड़ा है।
इन्हे भी पढ़ें:-