Accident In Nainital
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में चोटिल वानिंदु हसरंगा की जगह श्रीलंका के युवा लेग स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को टीम में शामिल किया। श्रीलंका के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 22 वर्षीय विजयकांत लेग स्पिनर हसरंगा के समान विकल्प हैं। विजयकांत 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर सनराइजर्स से जुड़े हैं।
Read More : Baisakhi 2024: सरकार ने सिख श्रद्धालुओं के लिए उठाए बड़े कदम, बैसाखी मनाने के लिए जारी किया स्पेशल वीजा…
आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के बाकी मुकाबलों के लिए चोटिल वानिंदु हसरंगा के विकल्प के रूप में विजयकांत व्यासकांत को अनुबंधित किया है।’’ पिछले साल 2016 के चैंपियन सनराइजर्स ने हसरंगा को डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन बाएं पैर की एड़ी में दर्द के कारण वह इस साल आईपीएल से बाहर हो गए।
Read More : जल्द होगा इन राशियों का भाग्योदय, कारोबार में होगा मनाचाहा लाभ, मिलेगा धन, वैभव और सम्मान
हसरंगा इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते थे। 2022 सत्र में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 7.54 रन प्रति ओवर की दर से रन देते हुए 26 विकेट लिए लेकिन 2023 में उन्होंने केवल आठ मैच खेले और 8.9 रन प्रति ओवर की गति से रन देते हुए नौ विकेट चटकाए।