IND vs AUS 5th T20I Highlights: बारिश के वजह से रद्द हुआ आखिरी टी20 मैच, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

IND vs AUS 5th T20I Highlights: बारिश के वजह से रद्द हुआ आखिरी टी20 मैच, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 06:49 PM IST

IND vs AUS 5th T20I Highlights

HIGHLIGHTS
  • गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया का आखिरी T20 मैच बारिश की वजह से रद्द
  • टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की
  • शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दी

ब्रिस्बेन: IND vs AUS 5th T20I Highlights भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज के 2-1 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ब्रिसबेन स्थित गाबा में एक बार फिर से टॉस जीतने में कामयाब रहे। जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

IND vs AUS 5th T20I Highlights

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में पांचवां टी20 मैच खराब मौसम और बिजली गिरने के कारण स्थगित कर दिया गया है। रुकावट के समय, भारत ने 4.5 ओवर में बिना क्रिकेट के 52 का स्कोर बना लिया था, लेकिन खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा।

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए बाउंड्री की बारिश कर दी। इस दौरान गिल ने तो एक ही ओवर में 4 चौके भी जमा दिए थे। वहीं अभिषेक शर्मा को इस दौरान 2 बार जीवनदान मिला और उन्होंने भी इसका फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग की।

स्टेडियम के स्कोरबोर्ड पर खराब मौसम की चेतावनी में कहा गया था, “खुले इलाकों में रहना असुरक्षित है। कृपया छत के नीचे शरण लें और निर्देशों का पालन करें।” मौसम रडार भी दिखा रहा है कि स्टेडियम में एक घंटे तक भारी बारिश होने वाली है, इसलिए खेल में रुकावट लंबे समय तक रह सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी T20 मैच क्यों रद्द हुआ?

मैच ब्रिसबेन के गाबा में भारी बारिश और बिजली गिरने की वजह से रद्द किया गया।

सीरीज किस टीम ने जीती?

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की।

रद्द होने के समय भारत का स्कोर क्या था?

भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट के 52 रन बना लिए थे।