मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 10 नये मामले

मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 10 नये मामले

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मुंबई, 13 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके धारावी में कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही मंगलवार को इस इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 3,346 पहुंच गई। यह जानकारी महानगर निकाय ने दी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, धारावी से कोविड-19 के 2,882 रोगी ठीक होकर अस्पतालों से अपने घर लौट चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि सघन बसे इलाके में फिलहाल कोविड-19 के केवल 162 मरीजों का उपचार जारी है।

भाषा

शुभांशि मनीषा उमा

उमा