21 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, तीन दिनों में जवाब नहीं आया तो होगी कार्रवाई

21 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, तीन दिनों में जवाब नहीं आया तो होगी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - April 20, 2019 / 06:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

गरियाबंद। निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने पर 21 अधिकारी, कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। सभी पर चुनाव कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप है।

पढ़ें- मुस्लिम कैदी की पीठ पर लिख दिया “ओम”, जांच समिति गठित

इनमें तीन सेक्टर प्रभारी और गरियाबंद बीईओ शामिल है। 17 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया है। 17 कर्मचारियों पर चनाव ड्यूटी से नदारद रहने पर नोटिस जारी किया गया है।

पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री के निजी विमान की तलाशी, आपात लैंडिंग के बाद चुनाव आयोग ने की जेट की जांच, पूरा जहाज खंगाला

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को ये नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिन में इसका जवाब भी मांगा है। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।