बुरहानपुर में 58 नए कोरोना मरीज मिले, ग्वालियर से 6 और छतरपुर से 3 नए पॉजिटिव आए सामने

बुरहानपुर में 58 नए कोरोना मरीज मिले, ग्वालियर से 6 और छतरपुर से 3 नए पॉजिटिव आए सामने

  •  
  • Publish Date - May 23, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बुरहानपुर/छतरपुर/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, राजधानी, न्यायधानी, आर्थिक राजधानी से बाहर भी कोरोना अब पैर पसार रहा है। इसी बीच बड़ी खबर आज बुरहानपुर से आयी है जहां आज एक साथ 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं ग्वालियर से 6 और छत्तरपुर से भी 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर ने कहा- लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने के बाद धीरे-धीरे खोला जाएगा शहर

वहीं बुरहानपुर में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बुरहानपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 272 पहुंच गई है। अभी तक 13 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम वर्मा ने इस खबर की पु​ष्टि की है।

ये भी पढ़ें: डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी किए आदेश.. द…

वहीं छतरपुर में फिर से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, छतरपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 तक पहुंची है, CMHO डॉ विजय पथोरिया ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अब एक्टिव मरीजों की सं…

इनके अलावा ग्वालियर में भी 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनके साथ ही अब यहां कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 98 पहुंचा है। यहां 1 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है।