झोपड़ी में सो रहे दलित दंपति पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

झोपड़ी में सो रहे दलित दंपति पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - January 27, 2021 / 07:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में झोपड़ी में सो रहे एक दलित दंपत्ति पर अज्ञात लोगों ने तेजाब फेंक दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गये।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात जेठवारा थाना क्षेत्र के भोगापुर गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म के निकट झोपड़ी में 45 वर्षीय अमरजीत कोरी, उनकी 42 वर्षीय पत्नी रन्नो कोरी और बच्चे शिवम (12) और संजना (सात) सो रहे थे। देर रात किसी ने उन पर तेजाब डाल दिया। इस घटना में अमरजीत और उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। हालांकि दोनों बच्चों पर तेजाब नहीं गिरा।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे अमरजीत और रन्नो को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं सलीम स्नेहा

स्नेहा