अजित पवार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं

अजित पवार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एहतियात की तौर पर वह घर में पृथक-वास में हैं।

पवार के एक नजदीकी सूत्र ने यहां बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हाल ही में पवार (61) ने पुणे और सोलापुर जिलों के बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था जिसके बाद उन्हें हल्का बुखार महसूस हो रहा था।

सूत्र ने बताया कि एहतियात के तौर पर पवार, मुंबई स्थित अपने आवास पर पृथक-वास में हैं और वह अगले कुछ दिनों तक राज्य मंत्रिमंडल समेत अन्य आधिकारिक बैठकों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे।

पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के दर्जन भर से अधिक मंत्रियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा