नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग वैक्सीन को लेकर भी भ्रम फैला रहे हैं। वैक्सीन को लेकर फैलाए जा रहे इस भ्रम से लोगों में दहशत है। सोशल मीडिया पर वैक्सीन को लेकर चौंकाने वाला वा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में दावा किया जा रहा है कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी का टीका लगाया जाएगा।
पढ़ें- नक्सलियों के IED ब्लास्ट की चपेट में आया बोलेरो, 1 की मौत 11 घायल.. आम लोग हैं सभी
वायरल हो रही इस खबर में लिखा गया है कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकार एंटी-फर्टिलिटी वैक्सीन लगाया जाएगा जिससे संतान नहीं होती- डॉ. बिस्वरूप।
पढ़ें- दांत से काटकर दे दिया जख्म, फिर भी रवि दहिया ने नहीं छोड़ी गर्दन, रेसलर की करतूत पर भड़के लोग
PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल खबर की सत्यता की जांच की है, इस दावे को खारिज किया गया है।
PIB का ट्वीट
एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी का टीका लगाया जाएगा।#PIBFactCheck
यह दावा #फर्जी है।
#COVID19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।
वैक्सीन से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न दें और टीकाकरण अवश्य कराएं। pic.twitter.com/mhm0EN9JYE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 5, 2021