भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयुर्वेद छात्राओं ने आयुष संचालनालय की महिला डिप्टी डायरेक्टर और उनके पति पर बड़ा आरोप लगाया है। उनकी शिकायत है कि महिला अधिकारी और उनके पति मिलकर सेक्स रैकेट चलाते हैं। इन छात्राओं ने लिखित शिकायत में कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की धमकी भी दी है।
बताया जा रहा है कि भोपाल स्थित शासकीय पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज की छात्राओं ने कहा है कि आयुष संचालनालय की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शोभना शुक्ला और उनके पति डॉक्टर विजय शुक्ला सेक्स रैकेट संचालित करते हैं।
इन छात्राओं का ये भी आरोप है कि कॉलेज की छात्राओं पर दबाव डालकर सैक्स रैकेट में मेंबर बनाने की कोशिश की जाती है। साथ ही, इन्होंने कांग्रेस नेता आसिफ जकी पर भी दलाली करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा ब्लू फिल्म बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है।
यह भी पढ़ें : डेंगू ने ली एक और बच्चे की जान, 12 पहुंचा मौत का आंकड़ा
आयुर्वेदिक कॉलेज की 3 छात्राओं ने आयुष विभाग की अपर मुख्य सचिव शिक्षा दुबे से 8 अगस्त मिलकर को मिलकर इस बात की शिकायत की है। छात्राओं का यह भी कहना है कि इस बारे में शिकायत करने के बाद भी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर उमेश शुक्ला ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
अपने शिकायत पत्र में इन छात्राओं ने कहा है कि अगर उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे आत्महत्या कर लेंगी। छात्राओं के इस तरह आरोप लगाने से बवाल मच गया है।
वेब डेस्क, IBC24