लखनऊ, 11 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है और सरकार को पोषण करने वालों का शोषण बंद करना चाहिए ।
ये भी पढ़ें- बड़े भाई ने ले ली छोटे भाई की जान, डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘सड़कों पर ठिठुरते आंदोलनकारियों की जायज़ माँगों को लेकर भाजपा सरकार हृदयहीन रवैया अपनाकर किसानों की घोर उपेक्षा कर रही है । इस पर जो वैश्विक प्रतिक्रिया आ रही है,उससे दुनियाभर में भारत की लोकतांत्रिक छवि को गहरी ठेस पहुँची है । भाजपा सरकार पोषण करनेवालों का शोषण करना बंद करे। ’’
समाजवादी पार्टी किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है । किसानों के आंदोलन के समर्थन में यादव और पार्टी कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर भी उतरे थे और उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था ।
ये भी पढ़ें- 17 दिसंबर को होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक, मुख्यमंत्री और सभी मंत्री जाएंगे चंदखुरी,
इस मामले में यादव और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गौतम पल्ली पुलिस थाने में मामला भी दर्ज हुआ था ।