भाजपा नेता चला रहा था आॅनलाइन सेक्स रैकेट, वेबसाइट से होती थी लड़कियों की बुकिंग

भाजपा नेता चला रहा था आॅनलाइन सेक्स रैकेट, वेबसाइट से होती थी लड़कियों की बुकिंग

  •  
  • Publish Date - May 19, 2017 / 10:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

 

भोपाल पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्ट रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है..। पुलिस ने इस गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है..। गिरोह का सरगना भाजपा नेता नीरज शाक्य है..। जो बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का मीडिया प्रभारी है..। पुलिस ने 4 लड़कियों को बचा लिया है..। ये लोग महाराष्ट्र और मेघालय की रहने वाली हैं..। बता दें कि आरोपी हाईटेक तरीके से वेबसाइट के जरिए लड़कियों की बुकिंग किया करते थे..। वहीं, लड़कियों को ये नौकरी देने के बहाने अपने जाल में फंसाया करते थे..।