भाजपा का घोषणा पत्र जारी, देखिए इस बार क्या है खास

भाजपा का घोषणा पत्र जारी, देखिए इस बार क्या है खास

  •  
  • Publish Date - November 10, 2018 / 07:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र में राज्य की जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया गया है। अमित शाह ने राज्य की जनता से चौथी बार रमन की सरकार बनाने की अपील की है। 

देखें वीडियो-

आइए आपको बताते हैं अमित शाह ने अपने घोषणाएं में क्या बातें कही-

  • राज्य को पिछड़ेपन से बाहर लाए
    छग को विकास का हब बनाया
    नक्सलवाद पर रमन सरकार ने नकेल कसा
    15 साल में हमने छग का कल्याण किया
    छग पहले बीमारू राज्य था
    मनरेगा से भ्रष्टाचार मुक्त किया
    समर्थन मूल्य पर धान खरीदा
    राज्य और केंद्र सरकार दोनों प्रदेश के लिए काम कर रही है
    रमन ने छत्तीसगढ़ को बदला
    महिलाओं को मजदूरी और अवकाश का लाभ दिया
    प्रत्येक आदिवासी ब्लॉक के लिए 10 करोड़ प्रदान किया
    असंगठित मजदूरों के लिए योजनाएं चलाई
    कांग्रेस के झूठे प्रचार के बावजूद 15 साल से अडिग
    24 घंटे, बिजली, तालाब और सड़कें और पानी दी
    छग जनता के आशीर्वाद से मोदी पीएम बने
    पीएम मोदी ने प्रदेश के विकास के लिए काम किया
    कौशल उन्नयन योजना के लिए अच्छा काम किया
    सौर सुजला योजना से किसानों को लाभ पहुंचा
    कांग्रेस के राज में सिर्फ आयोग बनते थे
    कांग्रेस के शासन में 9 हजार करोड़ का बजट था
    बीजेपी सरकार में आज 83 हजार करोड़ बजट है
    बीजेपी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग के बिंदु लागू किए
    1 लाख एलईडी बल्ब सुजला योजना के तहत बांटे
    30 लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए
  •  

 

वेब डेस्क, IBC24