रायपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोज़गार अभियान में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं करने पर सीएम भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है। Cm भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ को शामिल न करना केंद्र की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे बोले- जल विद्युत के बजाए सिंचाई परिय…
सीएम ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ महतारी और उसके बच्चों के साथ अन्याय है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ ने 11 में से 9 सांसद भाजपा को दिए। यह केंद्र द्वारा संघीय ढांचे पर संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के एक भी जिले को शामिल न करना केंद्र द्वारा संघीय ढाँचे पर संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है।
छग ने 11 में से 9 सांसद भाजपा को दिए हैं फिर भी छत्तीसगढ़ महतारी और उसके बच्चों के साथ अन्याय? pic.twitter.com/axQfwEwdOa
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 20, 2020
ये भी पढ़ें: भिलाई में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश के इन जिलों में आज 23 मर…
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की है, यह योजना देश के 6 राज्यों 116 जिलों में लागू होगी। गरीब कल्याण रोजगार अभियान 125 दिनों का होगा, इससे देश के 25 हजार से ज्यादा प्रवासी कामगारों को फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: चीन के खिलाफ फूट रहा गुस्सा, लोगों ने चीनी सामान की होली जलाकर उपयो…
इसके पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी गरीब कल्याण रोजगार योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किए जाने को लेकर ट्वीट कर हैरानी जताई थी। दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि मोदी जी कांग्रेस सरकार के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को तुरंत योजना में शामिल किया जाए।