Congress Manifesto Released : कांग्रेस ने जारी किया 5 न्याय और 25 गारंटी वाला घोषणा पत्र, जानें क्या क्या है इस बार खास

Congress Manifesto Released : मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - April 5, 2024 / 11:42 AM IST,
    Updated On - April 5, 2024 / 11:49 AM IST

Congress Manifesto Released

Congress Manifesto Released : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। कांग्रेस और बीजेपी जोरशोर से तैयारियों में जुट गई है। वहीं आज कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। बता दें कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की। इसे 5 न्याय और 25 गारंटी पर तैयार किया गया है। कांग्रेस के अनुसार, घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है।

read more : K Annamalai on Randeep Surjewala : विवादित बयान देकर बुरे फंसे रणदीप सुरजेवाला, के. अन्नामलाई ने दे दिया मुंहतोड़ जवाब, हेमा मालिनी को लेकर कही थी ये बात 

बता दें कि कांग्रेस ने युवाओं के लिए भी घोषणा पत्र का पिटारा खोला है। पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है। पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है। उसने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है।