कोरोना संक्रमण: शादी में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को होगी अनुमति, बाजार में बगैर मास्क के पाए जाने पर होगा स्पॉट फाइन

कोरोना संक्रमण: शादी में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को होगी अनुमति, बाजार में बगैर मास्क के पाए जाने पर होगा स्पॉट फाइन

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

इंदौर। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना संक्रमण को के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कोरोना के सबसे अधिक मामलों के लिए कभी चर्चित रहा इंदौर शहर फिर से मप्र में कोरोना का एपिक सेंटर बन सकता है। इसलिए यहां पर बड़े आयोजनों को अनुमति नहीं मिलेगी। शादी समारोह में जगह की क्षमता से 50 प्रतिशत यानि आधी संख्या में लोगों की मौजूदगी होगी। 

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जारी किए निर्देश…जानिए क्या है नइ गाइडलाइन में

इन कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा, ऐसा नहीं करने पर मैरिज गार्डन और होटल संचालकों पर कार्रवाई होगी। मास्क के बिना बाजार में घूमने वालों पर स्पॉट फाइन लग सकता है। वहीं अस्पतालों में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बेड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा अगर ऐसे हालात रहे तो रंगपंचमी में गैर निकालने की अनुमति भी नहीं मिल पाएगी। 

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के इस जिले में लगाया गया नाइट कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी क…