रायपुर। देश में कोरोना वैक्सीन का इंतजार है, लेकिन इसके पहले कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने को लेकर एक ओर जहां तैयारियां की जा रही हैं वहीं दूसरी और पहले टीका प्राप्त करने वालों को पंजीयन भी हो रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के 2 लाख 28 हजार स्वास्थ्यकर्मी पंजीकृत किए गए हैं। इनमें प्राइवेट डॉक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन भी शामिल हैं।
कोरोना टीकाकरण के प्रारंभिक चरण में पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी शामिल नहीं हैं, पहले चरण में फ्रंट लाइन वारियर्स का नाम नहीं है। केवल स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है ।
ये भी पढ़ेंः बृजमोहन अग्रवाल ने की नाइट कर्फ्यू लगाने की मांग, स…