किसी भी तरह के भेदभाव का सामना नहीं किया: यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने पर कहा

किसी भी तरह के भेदभाव का सामना नहीं किया: यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने पर कहा

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) लोकप्रिय यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने कहा कि सोशल मीडिया से शो की दुनिया में कदम रखना उनके लिए बेहद सहज रहा क्योंकि सिनेमा जगत के लोगों ने कभी उनके अभिनय की संभावनाओं को संकुचित करके नही देखा ।

Read More: धान का अवैध परिवहन रोकने सीमावर्ती जिलों में बनाए जाएंगे चेक प्वॉइंट, डीजीपी ने आईजी और एसपी की बैठक में दिए निर्देश

वह ऑनलाइन की दुनिया में ‘मॉस्टली सेन’ के नाम से जानी जाती हैं और पांच साल पहले उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए ‘‘कॉमेडी स्केच’’ बनाकर पहचान स्थापित की थी। भले ही कोली ने अभिनय की दुनिया में लघु फिल्म ‘ख्याली पुलाव’ से कदम रखा हो लेकिन 27 वर्षीय यूट्यूबर को नेटफ्लिक्स पर हाल में आई सीरिज ‘मिसमैच्ड’ से लोकप्रियता हासिल हुई। इस सीरिज में उनके साथ रोहित श्राफ, रणविजय सिंघा समेत अन्य कलाकार हैं।

Read More: ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दूल्हे सहित 8 की मौत, 25 घायल, इधर खड़े टैंकर में घुसी कार, पति-पत्नी और बेटी की मौत

पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कोली ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी पृष्ठभूमि को लेकर पूर्वाग्रह का सामना नहीं किया और ‘मिसमैच्ड’ के सेट पर अन्य कलाकारों जैसा ही बर्ताव भी उनके साथ हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘ सेट पर अपने सहकलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं की वजह से मैंने काफी सहज महसूस किया। सभी का सहयोग मिला और कोई भी ऐसा दिन नहीं गुजरा, जहां मुझे गंभीरता से नहीं लिया गया हो।’’

Read More: तीन दिन तक 6 घंटे जेल के बाहर रह सकेगा शहाबुद्दीन, कोर्ट ने कस्‍टडी पैरोल देते समय रखीं दो शर्त

यह सीरिज संध्या मेनन की किताब ‘व्हेन डिंपल मेट ऋषि’ पर आधारित है।