Publish Date - May 5, 2021 / 01:12 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST
कोरिया। जिले में भी 16 मई रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर एसएन राठौर ने आदेश जारी कर दिया है, इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेंगी, इस दौरान मोहल्लों में स्थित किराना दुकानों को खोलने की अनुमति होगी, लेकिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकानें नहीं खोल सकेंगे।
इसके अलावा आटो मोबाईल रिपेयरिंग दुकान, टायर पंचर की दुकान, सुबह 6 बजे से 12 बजे तक एसडीएम ने अनुमति लेकर खोली जा सकती है।
रायपुर — 17 मई सुबह 6 बजे तक दुर्ग — 17 मई सुबह 6 बजे तक बालोद— 17 मई सुबह 6 बजे तक कवर्धा— 17 मई सुबह 6 बजे तक महासमुंद — 17 मई सुबह 6 बजे तक सुकमा — 17 मई सुबह 6 बजे तक गरियाबंद — 17 मई सुबह 6 बजे तक बलौदाबाजार —17 मई सुबह 6 बजे तक कोंडागांव — 16 मई तक कांकेर — 16 मई तक मुंगेली — 16 मई सुबह 6 बजे तक कोरिया — 16 मई तक रात 12 बजे तक दंतेवाड़ा — 16 मई रात 12 बजे तक सरगुजा — 15 मई रात 12 बजे तक बलरामपुर — 15 मई तक धमतरी — 15 मई तक सूरजपुर — 15 मई तक जशपुर — 15 मई तक बिलासपुर — 15 मई तक बीजापुर — 12 मई तक नारायणपुर — 11 मई तक