महाराष्ट्र: औरंगाबाद में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1000 के पार

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1000 के पार

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 07:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

औरंगाबाद, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,442 हो गई है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,001 पर पहुंच गई।

जिले में अभी 2,776 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 31,665 मरीज इस महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 3,70,315 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

भाषा यश नरेश

नरेश