लॉकडाउन को लेकर CM भूपेश बघेल के साथ बैठक जारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने की सभी व्यापार खोलने की मांग

लॉकडाउन को लेकर CM भूपेश बघेल के साथ बैठक जारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने की सभी व्यापार खोलने की मांग

  •  
  • Publish Date - May 12, 2021 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन को लेकर बैठक जारी है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चैम्बर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की चर्चा हो रही है, जानकारी के अनुसार बैठक में कलेक्टर, एसपी भी मौजूद हैं। वहीं चैम्बर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधि सभी व्यापार को खोलने की मांग कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच राजधानी रायपुर में चाकू-तलवार लहरा रहे युवक, आतंक फैलाते युवकों का वीडियो वायरल

दरअसल राजधानी रायपुर में कोरोना की स्थिति बेकाबू होने के बाद टोटल दुकानें बंद कर दी गई थीं। राशन-किराना से सब्जी दुकान तक बंद थीं, लेकिन संक्रमण कम होने पर कुछ रियायतें मिलीं थी।गली मोहल्लों में किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी, वहीं दोपहिया वाहनों की रिपेयरिंग, कूलर पंखा की रिपेयरिंग संबंधित दुकानों को शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी । लेकिन अब चैम्बर आफ कॉमर्स सभी व्यापार को खोलने की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का बयान, 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर सरकार गंभीर नहीं,…

वर्तमान में रायपुर जिले में औसतन करीब 500 कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं, जबकि 15 दिन पहले यह संख्या 3000 हजार से अधिक थी। बीते हफ्तेभर से रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। राजधानी रायपुर में कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पहली बार लॉकडाउन किया था, लेकिन संक्रमण की अवधि को बढ़ाकर 25 अप्रैल और फिर 6 मई की सुबह 6 बजे तक, फिर 17 मई सुबह 6 बजे तक किया गया है।