7 सालों से खाली पड़े HRC के अध्यक्ष पद पर HC ने मांगा जवाब

7 सालों से खाली पड़े HRC के अध्यक्ष पद पर HC ने मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - August 25, 2017 / 03:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

 

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष पद 7 सालों से खाली रहने पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखायी है…जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि आखिर कबतक आयोग के अध्यक्ष पद को भरा जाएगा…सरकार की तरफ से कहा गया है कि मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद को पूर्णकालिक नियुक्ति से भरने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है..लेकिन कोर्ट सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं है और 4 हफ्ते में सरकार से अब तक की पूरी कार्यवाही का  ब्योरा मांगा है…आपको बतादें कि साल 2015 में जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मंच की तरफ से एक याचिका दायर की गयी थी जिसमें कहा गया था कि प्रदेश में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पद खाली है जिसकी वजह से मानवाधिकार उल्लंघन के मामले बढ़ रहे हैं और उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है…जिस पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था…मामले में अगली सुनावाई 4 हफ्ते बाद फिर से होगी।