ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने 4 सप्ताह में जन आशीर्वाद यात्रा पर जवाब मांगा है। इस याचिका में प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव, नगरीय प्रशासन समेत 11 लोगों को पार्टी बनाया गया है।
इस मामले में उमेश बोहरे ने लगाई है जनहित याचिका दायर की है। याचिका में जनआशीर्वाद यात्रा को याचिका में तत्काल रोकने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि जनआशीर्वाद यात्रा में हर जिले पर 2 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। इस दौरान महिलाओं ओर बच्चों को कई घंटों तक खड़ा किया जाता है। मंच पर महिलाओं से नाचा कराया जाता है।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम युवक से जैन युवती की शादी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- युवती रहेगी अपने मां-बाप के साथ
बता दें कि होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। इसकी शुरुआत 14 जुलाई को हुई थी। इस यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज राज्य के सभी 230 विधानसभा सीटों तक पहुंचने की कोशिश में हैं, क्योंकि पिछली बार वे 206 विस सीटों तक ही पहुंच पाए थे।
वेब डेस्क, IBC24