पटना, 16 अप्रैल (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने कार्यालय बंद कर दिये हैं। उधर, राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये 17 अप्रैल को डिजिटल माध्यम से सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
Read More News: ऑक्सीजन की किल्लत जान पर भारी, देखिए सरकारी दावों की हकीकत, अस्पतालों
भाजपा महासचिव देवेश कुमार ने बताया कि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए पार्टी कार्यालय बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय कब तक बंद रहेगा, इसकी कोई समय सीमा अभी नहीं तय की गयी है।
उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जाएगी और कोविड परिदृश्य का आकलन करने के बाद पार्टी कार्यालय को फिर से खोलने पर निर्णय किया जाएगा।
Read More News: उपचुनाव, संदिग्ध कार और बवाल…गाड़ी में नोटों से भरे हुए बैग होने की शिकायत भी मिली…
बिहार कांग्रेस ने भी शुक्रवार को अपने राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम और जिलों में कार्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि राज्य से जिला स्तर तक पार्टी कार्यालय बिहार में कोविड की स्थिति सामान्य होने तक बंद रहेंगे।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन झा कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अपने घर पर ही पृथकवास में हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि राज्यपाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से है, इसलिए वह इसमें भाग लेंगे।
झा ने कहा कि बैठक में वह पार्टी के विचार को आगे रखेंगे कि राज्य में संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए और क्या उपाय किये जाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने बृहस्पतिवार से 20 अप्रैल तक पटना स्थित अपने राज्य मुख्यालय को बंद कर दिया था। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के बाद 15 अप्रैल से अगले आदेश तक अपने कार्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया है ।
दोनों दलों ने पटना शहर के मध्य में बीर चंद पटेल मार्ग पर अपने राज्य मुख्यालय के मुख्य द्वार पर इस आशय के नोटिस लगाए हैं।
जद (यू) प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि पार्टी मुख्यालय के बाहर नोटिस में पदाधिकारियों के टेलीफोन नंबर हैं ताकि जरूरतमंद कोई व्यक्ति उनसे संपर्क कर सके।
Read More News: छत्तीसगढ़ में संक्रमण पर सीएम बघेल का एक्शन प्लान, जानिए क्या है प्रदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड 19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शनिवार को राज्यपाल महोदय ने सर्वदलीय बैठक के लिए सभी दलों को निमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में कोरोना को लेकर जो भी काम किये जा रहे हैं, उसकी सारी जानकारी सभी दलों के लोगों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शनिवार की बैठक में सभी दलों के लोगों की राय सामने आएगी और जो भी उपयोगी सुझाव होंगे उसपर निर्णय किये जायेंगे।
Read More News: दीपक चाहर की गेंद के सामने ढेर हुए पंजाब के किंग्स, चेन्नई ने 6 विकेट से