उप्र में संविदा व्यवस्था का प्रस्ताव युवाओं के दर्द को बढ़ाने वाला: प्रियंका

उप्र में संविदा व्यवस्था का प्रस्ताव युवाओं के दर्द को बढ़ाने वाला: प्रियंका

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 08:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में समूह ख और ग की नौकरियों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सरकार युवाओं के दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ संविदा का मतलब नौकरियों से सम्मान विदा। 5 साल की संविदा का मतलब युवा अपमान कानून। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है।’’

पढ़ें- कोरोना मरीजों के लिए आपातकालीन सेवाएं, होमआइसोलेशन, एंबुलेंस व्यवस्…

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ‘‘ इस व्यवस्था को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।’’

खबरों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के नए प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में समूह ख और ग की नई भर्तियां अब संविदा के आधार पर होंगी, जिन्हें 5 वर्ष में हुए मूल्यांकन के आधार पर नियमित किया जाएगा।

पढ़ें- मंत्री मोहम्मद अकबर ने सीएम शिवराज को दूसरी बार लिखा पत्र, बालाघाट …