राज्योत्सव: राज्य अलंकरण समारोह का हुआ समापन, तीसरे दिन इन महान हस्तियों को मिला सम्मान

राज्योत्सव: राज्य अलंकरण समारोह का हुआ समापन, तीसरे दिन इन महान हस्तियों को मिला सम्मान

  •  
  • Publish Date - November 3, 2019 / 02:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। राज्योत्सव का तीसरा दिन राज्य अलंकरण समारोह में जिन लोगों को सम्मान मिला उनमें महाराजा अग्रसेन सम्मान रामजी लाल अग्रवाल को, बिलासा भाई विभूति सम्मान सुदीप दास को, संस्कृत भाषा सम्मान प्रोफ़ेसर कामता प्रसाद त्रिपाठी को, लखन लाल मिश्र सम्मान मनीष सिंह परिहार को, महाराजा रामानुज प्रताप ​सिंहदेव सम्मान एनटीपीसी लारा रायगढ़ और प्रशांत शेखर शर्मा भिलाई को, शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान गंगाराम पैकरा को, डॉ भवरसिंह पोर्ते सम्मान अभ्यारण्य शिक्षण समिति मुंगेली को, माधव राव सप्रे पत्रकारिता हिंदी पत्रकारिता का सम्मान रवीश कुमार को दिया लेकिन वो नहीं आए। इनके अलावा विभिन्न विभागों के सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को भी CM ने पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें —अब कॉग्रेस में भी होगी ऑनलाइन मेंबरशिप, पार्टी ने की तैयारी, दिल्ली में 8 नवंबर को बैठक

अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले चार पुलिस कर्मियों को राज्योत्सव में आज शौर्य पदक भी प्रदान किए गए। उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा और आरक्षक कृषलाल साहू को मरणोपरांत शौर्य पदक से सम्मानित किया गया। शहीद श्री वर्मा और श्री साहू की पत्नी ने यह पदक ग्रहण किया। सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कश्यप तथा प्रधान आरक्षक ताती मुकेश को भी उनके अदम्य साहस के लिए शौर्य पदक प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें —अब कॉग्रेस में भी होगी ऑनलाइन मेंबरशिप, पार्टी ने की तैयारी, दिल्ली में 8 नवंबर को बैठक

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बधेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के साथ ही केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत, गुरुरुद्र, सांसद छाया वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रही। इस दौरान CM भूपेश बघेल ने कोरबा की सांसद और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की धर्मपत्नी ज्योत्सना मंहत को मयारू भौजी कहकर संबोधित किया, वहीं सीएम ने मंत्री अनिला भेड़िया को भी भाभी कह कर संबोधित किया।

यह भी पढ़ें — अब भाजपा सांसद पर दर्ज हुई एफआईआर, इस मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

सीएम भूपेश बघेल ने आज “अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार” गीत को राजगीत घोषित किया। यह गीत डॉ. नरेंद्र देव वर्मा द्वारा रचित प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत है। आज साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्योत्सव में सीएम ने इसकी घोषणा की। राजगीत को शासकीय कार्यक्रम और आयोजनों के शुभारंभ में बजाया जाएगा।