कोपलवाणी में दुष्कर्म का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, सरकार ने मांगी 7 दिन के भीतर रिपोर्ट

कोपलवाणी में दुष्कर्म का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, सरकार ने मांगी 7 दिन के भीतर रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - January 16, 2019 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर। राज्य सरकार ने राजधानी रायपुर स्थित समाज सेवी संस्था कोपलवाणी में दुष्कर्म की शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लिया है। जिसके तहत समाज कल्याण विभाग ने इस बाबत पत्र रायपुर कलेक्टर को भेजा था।जिसके बाद कलेक्टर रायपुर ने अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी से दंडाधिकारी जाँच करवाने के निर्देश दिए है। बता दें कि समाज कल्याणद विभाग ने 7 दिन के भीतर जाँच प्रतिवेदन भी मांगा है।

ज्ञात हो कि रायपुर कोटा स्थित कोपलवाणी की गर्ल्स हॉस्टल घरौंदा में एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ वहीं के डॉक्टर ने दुष्कर्म किया है। जिसके बाद पुलिस ने डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। हाई प्रोफ़ाइल मामला होने के कारण आरोपी फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अजय साहू की गिरफ्तारी में भी लेट लतीफ़ हो रही थी। जिसके बाद बीती देर रात को ही उसकी गिरफ्तारी हुई है।जबकि परिजनों ने इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में 12 जनवरी से की थी। गौरतलब है कि कोपलवाणी छात्रावास में में मानसिक रूप से दिव्यांग बालिकाओं और युवतियों को रखा जाता है. मानसिक रूप से दिव्यांग होने के साथ अन्य शारीरिक समस्याएं भी होती हैं, जिसके लिए फिजियोथैरेपिस्ट की आवश्यकता होती है।