इस खरीफ सीजन में छत्तीसगढ़ में धान की रिकॉर्ड खरीदारी

इस खरीफ सीजन में छत्तीसगढ़ में धान की रिकॉर्ड खरीदारी

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर, 22 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में 2020-21 खरीफ विपणन सत्र में 84.44 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जो राज्य में अब तक की सबसे अधिक खरीदारी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक राज्य में इस खरीफ विपणन सत्र में धान की सबसे अधिक खरीदारी हुई है।

उन्होंने कहा कि धान खरीदारी 31 जनवरी तक जारी रहेगी और तब तक इसकी कुल मात्रा 90 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचने की उम्मीद है।

राज्य में सहकारी समितियों के माध्यम से धान की खरीद की जाती है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बृहस्पतिवार तक लगभग 84.44 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। यह पिछले खरीफ विपणन सत्र में खरीदे गए 83.94 लाख मीट्रिक टन धान के पिछले रिकॉर्ड से लगभग 50,000 मीट्रिक टन अधिक है। अब तक 19,54,332 किसानों ने अपना धान बेचा है।’

खरीफ विपणन सत्र 2018-19 में 80.83 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था, जबकि 2019-20 में 83.94 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया।

भाषा

कृष्ण नरेश

नरेश