रेखा नायर EOW के दफ्तर में, कई मामले में होगी पूछताछ.. देखिए

रेखा नायर EOW के दफ्तर में, कई मामले में होगी पूछताछ.. देखिए

  •  
  • Publish Date - May 29, 2019 / 08:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर। फोन टेपिंग मामले में निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर ने EOW के दफ्तर पहुंची है। रेखा नायर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें ईओडब्ल्यू की टीम रेखा नायर के खिलाफ फोन टेपिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रही है। इससे पहले नायर के रायपुर स्थित घर की तलाशी हो चुकी है।

पढ़ें- सहकारिता मंत्री ने दी कैलाश विजयवर्गीय को चुनौती, हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाएं, समर्थन में हैं 121 विधायक

ईओडब्ल्यू के कई नोटिस भेजने के बाद भी रेखा नायर ने अब तक अपना बयान दर्ज नहीं करवाया था। ईओडब्ल्यू ने फोन टेपिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में रेखा नायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

पढ़ें- रमन का कर्ज माफी पर तंज, किसानों को फुटबॉल समझते हैं भूपेश बघेल, जैसा चाहे वैसा खेलें.. आप भी सुनिए

बता दें कि इओडब्ल्यू को रेखा नायर की करीब 3 करोड़ रुपए की अनुपातहीन संपत्ति मिली है। यह उसकी कुल आय की 111 फीसदी अधिक है। यह सभी चल और अचल संपत्ति रेखा नायर के नाम पर है। इसमें जमीन के दस्तावेज, मकान और विभिन्न बैंकों में जमा रकम के साथ ही निवेश संबंधी पेपर शामिल है।

हाथियों का उत्पात.. देखें

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/wn-QGqDOiQA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>