मध्य प्रदेश। सतना में एक बार फिर रफ्तार का कहर मौत बनकर टूटा है। दरसअल, बदखर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 6 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, दो लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि मृतकों में दो महिला समेत 2 मासूम बच्चे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फोटो से पकड़ में आई पत्नी की बेवफाई, तलाक
ये घटना उस वक्त की है जब 6 लोगों का ये परिवार देवी पूजा के लिए पैदल मंदिर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक पैदल जा रहे सभी 6 लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। घटना के बाद ट्रक समेत चालक मौके से फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक और ट्रक की तलाश कर रही है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
वेब डेस्क, IBC24