दो चरणों में चुनाव ड्यूटी लगाने से नाराज हुए शिक्षक, चुनाव प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

दो चरणों में चुनाव ड्यूटी लगाने से नाराज हुए शिक्षक, चुनाव प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

  •  
  • Publish Date - January 20, 2020 / 07:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

कोरिया। कोरिया जिले की भरतपुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतपुर में कराए जा रहे चुनाव प्रशिक्षण का शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया है। शिक्षक यहां 2 चरणों में ड्यूटी लगाने का विरोध कर रहे थे। जिले के भरतपुर ब्लॉक के शिक्षक बहिष्कार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था को लेकर फूटा किसानों का गुस्सा, चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

बता दें ​कि यहां जिला पंचायत के 10 वार्डों के लिए 3 चरणों में चुनाव होना है। जहां शिक्षकों की ड्यूटी दो चरणों में लगाई गई है, शिक्षकों की मांग था कि उनकी ड्यूटी दो चरणों में न लगाई जाए। यहां शिक्षकों की 28 जनवरी और 3 फरवरी को लगाई गई है।

ये भी पढ़ें: मंत्री पीसी शर्मा का बयान, माफियाओं के खिलाफ कार्रव…

इसी बात से नाराज शिक्षकों ने चुनाव प्रशिक्षण का भी बहिष्कार कर दिया है। जिसके बाद सीईओ की कार्रवाई करने की बात पर भी शिक्षकों ने हंगामा किया है। यहां शिक्षक 3 फरवरी की ड्यूटी लगाने का विरोध कर रहे हैं। फिलहाल तहसीलदार और सीईओ शिक्षको को समझाने में लगे हैं।

ये भी पढ़ें: पीने की पानी को लेकर फिर से बढ़ने वाली है ये समस्या…