पानी भरे खड्ड में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत

पानी भरे खड्ड में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मुजफ्फरपुर, आठ जुलाई (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना अंतर्गत शिवरहा वशुदेव गांव में बृहस्पतिवार को नहाने के क्रम में तीन सगी बहनें एक खड्ड में डूब गयीं।

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुमन झा ने बताया कि मृतकों में जयप्रकाश राय की पुत्री प्रीति कुमारी (12), रागनी कुमारी (10) और शिवानी कुमारी (8) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

पंजाब में मजदूरी का काम करने वाले जयप्रकाश राय की पत्नी अपने परिवार के साथ उस खड्ड के समीप एक झोपडी में रहती है।

भाषा स0 अनवर अविनाश

अविनाश