घंटो मशक्कत के बाद टाइगर रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, बेहोशी से पहले गाय का किया शिकार

घंटो मशक्कत के बाद टाइगर रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, बेहोशी से पहले गाय का किया शिकार

  •  
  • Publish Date - March 7, 2019 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बैतूल। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और स्थानीय वन अमले की 6 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद अंततः टाइगर को काबू में कर लिया गया है ।अब इसे वन विहार भेजा जाएगा ।ज्ञात हो कि बैतुल जिले के सारणी वन परिक्षेत्र में बीते एक सप्ताह से घूम रहे टाईगर को पकड़ने में आखिर वैन अमले ने सफलता पा ही ली है।
ये भी पढ़ें –नरोदा पटिया दंगे के दोषी बाबू बजरंगी की जमानत मंजूर, स्वास्थ्य आधार पर मिली राहत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाइगर के रेस्क्यू के लिए सुबह 5 बजे से लोकेशन पर मुस्तैद हाथी ओर टाइगर रिजर्व की टीम को आखरी साढ़े तीन घण्टो में सफलता मिल सकी है ।बताया जा रहा है कि 178 किलो वजनी इस टाइगर ने बेहोशी के पहले एक गाय का शिकार कर चुका था। इतना ही नहीं हाथी के नज़दीक पहुंचते ही हाथी पर भी वह भीड़ गया था।

ये भी पढ़ें –जम्मू बस स्टैंड में धमाका, 18 जख्मी, सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके को घेरा

सूत्र बताते है कि टाइगर को बेहोश करने के लिए 2 बार ट्रेंकुलाइज करना पड़ा ।पहले आधे डॉट में टाइगर पर कोई असर नही हुआ था ।अधिकारियों के निर्णय के बाद एक फुल डॉट में टाइगर बेहोश हो सका था ।बताया जा रहा है कि इसे जल्द ही वनविहार भोपाल में छोड़ा जाएगा ।